James Vince blunted the much-hyped Australia attack but fell foul of England's new number one enemy Nathan Lyon just when he was all set to tame the Gabba on day one of the Ashes. Vince (83) responded to the departure of lynchpin opener Alastair Cook in just the third over of the series by sharing a century stand with Mark Stoneman which belied inevitable nerves on this huge stage. england ends day one with 196/4 .
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल 90 मिनट देरी से हुआ | इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया लेकिन कुक जल्दी ही आउट हो गए | उसके बाद जेम्स ने पारी को संभाला लेकिन 83 रन पर रन पूत हो गए | इसके बाद जो रूट भी जल्दी आउट हो गए | एक वक्त 167 पर 4 विकेट गवां चुकी अंग्रेजो की टीम को अली ने संभाला | हालाँकि ख़राब रौशनी के चलते मैच जल्दी बंद हो गया| पहले दिन के खेल में कंगारू अंग्रेजो पर भारी रहे |